Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश विदेश में खासी मशहूर है अल्मोड़ा की ये मिठाइयां

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 04:59 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा जिले की बाल मिठाई, सिंगौड़ी और चॉकलेट देश विदेश में मशहूर है। यहां बाल मिठाई बनाने का इतिहास लगभग सौ साल पुराना है।

    देश विदेश में खासी मशहूर है अल्मोड़ा की ये मिठाइयां

    अल्‍मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा की बाल मिठाई, सिंगौड़ी और चॉकलेट देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खासी मशहूर है। लोग सौगात के रूप में यही तीन मिठाइयां लेकर यहां से जाते हैं। यहां बाल मिठाई बनाने का इतिहास लगभग सौ साल पुराना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके स्वाद और निर्माण के परंपरागत तरीके को निखारने का श्रेय मिठाई विक्रेता स्व. नंद लाल साह को जाता है, जिसे आज भी खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला और जोगालाल साह के प्रतिष्ठान संवार रहे हैं।

    बाल मिठाई को आसपास के क्षेत्र में उत्पादित होने वाले दूध से निर्मित खोए से तैयार किया जाता है। इसे बनाने के लिए खोए और चीनी को एक निश्चित तापमान पर पकाया जाता है। लगभग पांच घंटे तक इसे ठंडा करने के बाद इसमें रीनी और पोस्ते के दाने चिपकाए जाते हैं। 

    जिसे बाद में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाता है। ऐसा ही बेजोड़ स्वाद सिंगौड़ी का भी है। सिंगौड़ी मालू के पत्ते में लपेटी जाती है और इसे कोन का आकार दिया जाता है। यहां के परंपरागत व्यजनों का लुत्फ भी सैलानी आसानी से उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: देहरादून : यहां की हवा में भी बसती है जिंदगी

    यह भी पढ़ें: मंडुवे के बिस्किट बन रहे लोगों की पहली पसंद, कर्इ राज्यों में होगी बिक्री