Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्थायी राजधानी गैरसैंण हो घोषित : त्रिवेंद्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Oct 2014 10:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राज्य सरकार को जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरस

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राज्य सरकार को जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करनी चाहिए। जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष अभियान जारी रहेगा। यह बात उत्तराखंड क्रांति दल (पी) के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार ने यहां एक रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय अध्यक्ष पवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन को आगामी 9 नवंबर को 14 साल पूरे होने को हैं, लेकिन अब तक राज्य की स्थायी राजधानी घोषित नहीं हो पाई है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के कुछ जिलों में छठ पर्व का अवकाश घोषित किया जाना सरकार की तुष्टिकरण की नीति को ही दर्शाता है। इसलिए दल इस प्रकार के अवकाशों का विरोध करता है। उन्होंने पिछले वर्ष आई आपदा से प्रभावित परिवारों को किच्छा में बसाने के लिए सरकार से विधान सभा में पारित करवाए जाने की भी बात कही। कहा कि गैरसैंण में राजधानी निर्माण के लिए विधानसभा भवन, सचिवालय व मुख्यमंत्री आवास बनाने को सरकार शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में स्वैच्छिक चकबंदी लागू किए जाने पर भी जोर दिया। केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल का वार्षिक अधिवेशन 24 व 25 दिसंबर को अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा।

    -----

    :::: इंसेट

    अधिवेशन को संचालक मंडल गठित

    अल्मोड़ा : केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार ने प्रवीण कुमार को दल का जिला अध्यक्ष घोषित किया है। वार्षिक अधिवेशन के सफलता के लिए संचालक मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें विजयपाल चौधरी, आनंद सिंह धामी, राजकिशोर सिंह रावत, पीसी जोशी, सुशील उनियान, प्रवीण कुमार, इरफान अल्वी, देश दीपक सिन्हा, जगमोहन वाल्मीकि, राजेश सिंह, गोपाल मेहता, नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन, आनंद कुमार व गिरीश नाथ गोस्वामी को शामिल किया गया है।