Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नहीं रहे फिल्म 'मेघा आ' के सुबेदार अलख नाथ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Dec 2012 11:00 PM (IST)

    -संस्कृति कर्मियों में छाया शोक

    अल्मोड़ा : प्रतिबद्ध जन संस्कृति कर्मी व पहली कुमाऊंनी फिल्म 'मेघा आ' के सहायक अभिनेता अलख नाथ उप्रेती के निधन पर विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उपपा के केंद्रीय कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. उप्रेती लोक कलाकार संघ से लेकर माफिया संस्कृति अभियान में सक्रिय रहे। वामपंथी धारा के वाहक रहे उप्रेती हमेशा संस्कृति कर्म को बदलाव का जरिया मानते थे। उल्लेखनीय है कि अलखनाथ उप्रेती ने पहली कुमाऊंनी फिल्म 'मेघा आ' में सेना के सुबरदार की सशक्त भूमिका अदा की थी। जिंदादिली के लिए विख्यात उप्रेती का निधन दिल्ली में हो गया है। वह मूल रूप से अल्मोड़ा के पनिया उडियार के निवासी थे। शोक व्यक्त करने वालों में पीसी तिवारी, गोविंद लाल वर्मा, प्रदीप गुरूरानी, रमाशंकर नैनवाल, डॉ. पुष्कर बिष्ट, कलीम अहमद, आंनदी वर्मा, शिव दत्त, दिवान धपोला सहित अनेक लोग शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर