Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौखुटिया को मिलेगी हवाई पट्टी की सौगात

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 01:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, चौखुटिया: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि चौखुटिया को शीघ्र ही सेना के हवाई

    चौखुटिया को मिलेगी हवाई पट्टी की सौगात

    संवाद सहयोगी, चौखुटिया: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि चौखुटिया को शीघ्र ही सेना के हवाई पट्टी की बड़ी सौगात मिलेगी। हवाई पट्टी तैयार हो जाने के बाद विकास के दृष्टि से यहां की दिशा व दशा बदल सकती है। सामरिक एवं पर्यटन के लिहाज से हवाई पट्टी का निर्माण उपयुक्त है। इसकी सभी प्रारंभिक औपचारिकता करीब-करीब पूर्ण हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष भट्ट पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी बनने से प्रभावित होने वाले काश्तकारों को उनकी भूमि का कई गुना अधिक मुआवजा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर पर भी सुलभ होंगे। उन्होंने प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को कांग्रेस सरकार की देन बताया। कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर है। नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। शीघ्र ही विद्यालयों को शिक्षक मिल जाएंगे। अजय भट्ट ने सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सेना के 200 रिटायर्ड डाक्टर नियुक्त करने जा रही है। कहा कि शीघ्र ही अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आम लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल साही, कैलाश भट्ट, टीडी शर्मा, बिंदेश्वरी पांडे, सदानंद पांडे, पूरन संगेला, गणेश नायक, त्रिभुवन शर्मा, मदन हर्बोला, सुरेंद्र मनराल, विनोद छिमवाल, सावित्री कठायत, नंदन सिंह, सुरेंद्र संगेला, मोहन मेहरा, परमानंद सती समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व चौखुटिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मासी में दिनेश चंद्र मासीवाल, चंदन सिंह बिष्ट व हिमांशु भंडारे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।