Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं का हो निराकरण

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 10:23 PM (IST)

    अल्मोड़ा : केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति ने केंद्रीय कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के शी ...और पढ़ें

    Hero Image

    अल्मोड़ा : केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति ने केंद्रीय कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    समिति के सचिव आरपी जोशी ने कहा है कि समिति सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को काफी समय से उठा रही है, इसके बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। जोशी ने वेतन आयोग में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी स्थान दिए जाने, पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी 80 साल के स्थान पर 65 साल किए जाने, समान पद-समान पेंशन का लाभ दिए जाने, सेवानिवृत्त कार्मिकों को दो वर्ष में एक बार एलटीसी की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने समिति की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें