Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी श्रद्धालु दल ने किया बाबा का अभिषेक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 10:28 PM (IST)

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 94 श्रद्धालुओं के दल ने सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया।

    पाकिस्तानी श्रद्धालु दल ने किया बाबा का अभिषेक

    वाराणसी (जेएनएन)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 94 श्रद्धालुओं के दल ने मंगलवार सुबह नौ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। दोनों देशों के बीच अमन-चैन व सुख-समृद्धि कामना से मां अन्नपूर्णा दरबार में सविधि श्रीयंत्र पूजन, अपारनाथ मठ में विश्राम व अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया। उपमहंत शंकर पुरी को सिंध प्रांत आमंत्रित किया। इस दौरान सुरक्षा-सुगमता के लिहाज से प्रशासन अलर्ट रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Cabinet decision: सपा शासन की नियुक्तियों की सीबीआइ जांच होगी

    शदाणी दरबार पाकिस्तान यात्रा के बैनर तले सिंधु नदी तट स्थित शदाणी दरबार से विमलदास व निरंजन के नेतृत्व में दल दो दिन पहले सायंकाल काशी आया। सोनिया स्थित संत कंवरराम कुटिया में सत्संग व रात्रि विश्राम के बाद 24 को सुबह अस्सी घाट पर गंगास्नान और यज्ञ-आरती के साथ सुबह-ए-बनारस का नजारा लिया। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर व संकटमोचन दरबार में भी मत्था टेका, तुलसी मानस मंदिर व त्रिदेव मंदिर में दर्शन पूजन किया। देवालयों में प्रसाद चखा और परिवारीजनों व रिश्तेदारों के लिए भी उसे सहेज लिया। 

    हिंद-सिंध एक ही वृक्ष की दो डाल 

    काशी दर्शन से अभिभूत महिला-पुरुष, बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों ने कहा कि सिंध व हिंद एक ही वृक्ष की दो शाखाएं हैं। छह वर्षीय बच्ची किरण संग आई रत्ना सुरेश, नौ परिवारीजनों के साथ आई कोमलरानी, सोनम ने कहा कि काशी दर्शन कर मानो सब कुछ मिल गया। परशुराम व नंदलाल ने भारत सरकार की तारीफ के साथ तीर्थ आदि के लिए वीजा प्रक्रिया आसान बनाने की मांग भी की। दोनों देशों के माहौल की बाबत सवाल पर धार्मिक यात्रा का हवाला दिया और कहा बाबा सब ठीक कर देंगे।