Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 'अडिग' भी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 02:57 PM (IST)

    वाराणसी उत्तरी सीट से चुनाव लड़े नरेंद्रनाथ ने पांच बार राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन किया था। नरेंद्र 1984 से चुनाव लड़ रहे हैं, स्नातक से लेकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव शामिल हैं।

    राष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 'अडिग' भी

    वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नरेंद्रनाथ दुबे 'अडिग' भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में हैं। 'अडिग' 1984 से अनवरत हर बार विधानसभा के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

    नरेंद्रनाथ दुबे चुनाव लडऩे का अर्धशतक लगा चुके हैं। नरेंद्र 1984 से चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें स्नातक से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं।

    बीते विधानसभा चुनाव में वाराणसी उत्तरी सीट से चुनाव लड़े नरेंद्रनाथ ने पहले भी पांच बार राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन किया था। इस बार भी उन्होंने 20 जून को नई दिल्ली में रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के सवाल पर 'अडिग' ने कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल व बिहार के 120 विधायकों ने सहमति दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी उन्होंने 20 जून को नई दिल्ली में रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के सवाल पर 'अडिग' ने कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल व बिहार के 120 विधायकों ने सहमति दी है। 

    उन्होंने कहा कि चुनाव जीता तो सभी समस्या का अंत कर दूंगा। यह पूछने पर कि पूर्व में इसी पद पर चुनाव में आपके खिलाफ प्राथमिकी क्यों दर्ज हुई थी, अडिग ने बताया कि एक शिकायत पर ऐसा हुआ था, जांच में शिकायत फर्जी मिली। वह मामला अब खत्म हो चुका है।

    'धरतीपकड़' के बाद 'अडिग'

    आपने काका जोगिन्दर सिंह उर्फ धरतीपकड़ का नाम तो सुना ही होगा। जिस तरह काका प्रत्याशी के तौर पर हर चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे। उसी तरह वाराणसी में रहने वाले नरेंद्रनाथ दुबे उर्फ 'अडिग' भी चुनाव लड़ते हैं। नरेंद्रनाथ दुबे अब तक सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में नामांकन भर चुके हैं।