बूथ कार्यकर्ताओं को मोदी का जीतमंत्रः शिकस्त का चक्रव्यूह ही विजय ढाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे और सौगातों से जनता को निहाल कर नसीहतों से भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे गए।
वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे और सौगातों से जनता को निहाल कर नसीहतों से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर गए। नोटबंदी के बाद से विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे वार पर जोरदार पलटवार किया। बोले, कालाधन खुल रहा है तो काला मन भी खुल रहा है। चेताया कि जनता को उकसाएं नहीं, देश का मिजाज जान लें। साथ ही अपनी सेना (बूथ कार्यकर्ताओं) को सीख दी कि जिन मुद्दों पर उन्हें और उनकी सरकार को घेरा जा रहा है, उन्हीं बातों में निहित हितों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जाकर संवाद से स्पष्ट कर दें, विजय तय है।
अच्छा हुआ राहुल बोलने लगे, भूकंप की स्थिति तो पता चल रही : मोदी
नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री, सांसद व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तीनों ही भूमिका में सशक्त तौर पर मौजूद दिखे। एक ओर जहां बतौर प्रधानमंत्री बीएचयू में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बनकर चार चांद लगाया और देशभर से जुटे कलाकारों से मुलाकात कर हौसला अफजाई की। वहीं प्रधानमंत्री और सांसद की संयुक्त भूमिका में मोदी ने बीएचयू व डीरेका में चार योजनाओं का शिलान्यास करते हुए ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन कर ब्रांड बनारस का एक ठीहा सौंपा।
नरेंद्र मोदी केवल जुमले बोलने वाले फेंकू प्रधानमंत्री : शिवपाल
बतौर बनारस के जनप्रतिनिधि मोदी कबीरनगर में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की भूमिका में उन्होंने देश भर के राजनीतिक दलों के बीच पार्टी विद डिफरेंस की नजीर पेश करते हुए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं के बीच बैठ उनके साथ भोजन कर मिसाल की पराकाष्ठा भी पेश की। एक प्रधानमंत्री को हजारों लोगों के बीच बैठकर भोजन करना सुरक्षा के लिहाज से उतना आसान नहीं था जैसा कि उन्होंने कर दिखाया। यहीं अपनों संग निवाला ग्रहण कर मोदी ने परिवार भाव का सशक्त संदेश भी दिया।
देखें तस्वीरें : बहराइच जाते समय बाराबंकी में चाय पीने रुके राहुल गांधी
मोदी की इस बार की काशी यात्रा अपने आप में हर पहलू से जोरदार ढंग से जुड़ी रही। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक के कैंसर रोगियों के लिए अपने ही क्षेत्र में इलाज का इंतजाम दिया तो ऐसे निजी अस्पताल का भी शिलान्यास किया जहां 200 बेड गरीबों के लिए सुरक्षित होंगे। महामना की बगिया पहुंचे पीएम ने सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की सौगात देकर आरोग्य की दिशा में भी बड़ी पहल की। पूरी दुनिया में अपनी बुनकारी और कारीगरी से पहचान बनाने वाले बनारस के बुनकरों और कारीगरों के लिए तो सौगात दी ही, साथ ही रोजगार के नए अवसरों के भी द्वार खोले। धरोहरों के साथ अपनी पुरातन पहचान बनाए रखने के साथ ही बदलते बनारस को पीएम ने देखा और संबोधन में इसका जिक्र भी किया।
देखें तस्वीरें : वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सपा सरकार पर निशाना
प्रधानमंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से यूपी की सपा सरकार को भी खूब घेरा। बोले, केंद्र में सरकार बनाने के लिए हमने पता किया तो जानकारी मिली कि यहां 1500 गांवों में बिजली पहुंची ही नहीं। ढाई साल में अब सिर्फ 72 गांव ऐसे बचे जहां बिजली पहुंचाने में केंद्र जुटा है। इनमें भी 50 गांव तो ऐसे हैं जहां आबादी ही नहीं है। बचे 22, जो जल्द ही रोशन हो जाएंगे। हमने शहरी गरीबों के लिए सरकारी आवास की सौगात देनी चाही तो यूपी सरकार ने गरीबों की सूची ही नहीं दी। हम अपने तरीके से जुटे तो दो लाख आवेदन आ गए। अब लखनऊ में बैठी सरकार जागी है। हम यूपी में भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि गुंडों से यहां की जनता को बचा सकें और बहन-बेटियों की इज्जत बची रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।