Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से दिल्ली के बीच भी चलेगी बुलेट ट्रेन, अध्ययन शुरू

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 08:36 AM (IST)

    कॉरिडोर के लिए इतने न्यूनतम दर पर जापान की ओर से ऋण दिया गया है कि इसे अनुदान कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर का काम जापान की कार्यदायी संस्था ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी से दिल्ली के बीच भी चलेगी बुलेट ट्रेन, अध्ययन शुरू

    वाराणसी (जेएनएन)। बनारस के लोग भी बुलेट ट्रेन का सफर कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। वाराणसी से दिल्ली तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। इसके लिए अध्ययन शुरू हो गया है। यह जानकारी संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को दी। उन्होंने बीएचयू में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात की। राज्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी-दिल्ली बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर अध्ययन चल रहा है। अध्ययन के बाद इस पर काम शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिन्हा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद के सिद्धांत को भी साझा किया। सेमिनार के बाद सिन्हा ने कहा कि अहमदाबाद में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अबे की मौजूदगी में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन होगा। बताया कि एक लाख पांच हजार करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाले अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में जापान का बड़ा सहयोग है।

    इस कॉरिडोर के लिए इतने न्यूनतम दर पर जापान की ओर से ऋण दिया गया है कि इसे अनुदान कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर का काम जापान की कार्यदायी संस्था जायका करा रही है। जापान में जायका की ओर से रेलवे में कराया गया काम गुणवत्तापूर्ण है। उसकी ओर से कराए गए रेलवे प्रोजेक्ट में पिछले 50 साल से कोई हादसे नहीं हुए हैं।