फिल्म पद्मावती में भंसाली ने नहीं रखा जनभावना का ख्याल : कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कवि कुमार विश्वास ने कहा कि रानी पद्मावती पर फिल्म बनाते वक्त जनभावनाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए।
वाराणसी (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कवि कुमार विश्वास ने कहा कि रानी पद्मावती पर फिल्म बनाते वक्त जनभावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए था। निर्देशक संजय लीला भंसाली को यह भी विचार करना चाहिए था कि बहुत बड़ा वर्ग रानी पद्मावती को कुलदेवी के रूप में पूजता है। विश्वास रविवार को बनारस में साहित्यकार मनु शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आए थे।
दैनिक जागरण से उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली ने जनभावनाओं का ख्याल नहीं रखा इसलिए उनकी फिल्म विवाद में है। हालांकि अभी फिल्म किसी ने देखी नहीं है, इसलिए सेंसर बोर्ड को हर पहलुओं को ध्यान में रखकर ही फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की दिशा में ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि जो लोग फिल्म को लेकर विरोध कर रहे हैं, वे ध्यान रखें कि कानून को अपने हाथ में कतई न लें। सेंसर बोर्ड फिल्म को लेकर बड़ी भूमिका निभाए।
यूपी में नहीं चलने दी जाएगी पद्मावती : केशव
हमीरपुर राठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को प्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। फिल्म में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। इससे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटने के बाद उसे प्रदेश में चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।