315 ईसाई फिर हिंदू धर्म में वापस
-सभी 22 परिवारों के, हवन कुंड में आहुति डाल कर लिया संकल्प
हरहुआ : स्थानीय मुर्दहा गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर में 315 ईसाइयों ने फिर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। ये आसपास के गांवों के 22 परिवारों से हैं। हवन कुंड में आहुतियां दीं और संकल्प लिया। संत रविदास धर्म रक्षा समिति व सुहेलदेव रक्षा समिति ने पूजन अनुष्ठान कराया और उनके मूल धर्म में वापसी कराई।
मंदिर परिसर में सुबह से लोगों का जुटना शुरू हो गया था। वेदियां सजाई गई और इसके किनारे 22 परिवारों के 315 सदस्य कतारबद्ध खड़े हुए। गंगा जल से आचमन किया। ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार कर संकल्प दिलाया। पुरोहितों ने सभी को हनुमान चालीसा व लाकेट प्रदान किया और प्रसाद ग्रहण कराया। इससे पहले ईसाई धर्म प्रचारक रामकुमार (पलिया-शंभूपुर), दिनेश व कैलाश राजभर (मुर्दहा) के नेतृत्व में सभी ने ईसाईयत से जुड़े सामान किनारे रख दिए। घर वापसी परियोजना प्रमुख शमशेर सिंह, प्रांतीय संयोजक रमापति, हरहुआ ग्रामप्रधान मधुबन यादव व क्षत्रिय एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक आरबी सिंह ने संकल्प दिलाया। वापसी करने वालों में मुर्दहा की सुखना, लालमनी, सिंटू, बोदर, कैलाश राजभर, विनोद, सोहन, पलिया के राजनाथ, सोमारु, विजय, मोहनराम आदि समेत 22 परिवारों के लोग शामिल थे। डॉ. सुभाष, अभय प्रजापति, विवेक सिंह, अमन कुमार, मुन्ना प्रसाद, मनीष, दिनेश राजभर, वीरु राजभर आदि ने संयोजन में सहयोग किया। मालूम हो कि दो वर्ष पहले भी चक्का में 200 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।