आज से ऑनलाइन मिलेगा आय-जाति व जन्म प्रमाणपत्र
-आठ विभागों की 26 व्यवस्थाएं होंगी ऑनलाइन, 278 जन सेवा केंद्रों से मिलेगी सुविधा
जागरण प्रतिनिधि, वाराणसी : जनता को अब प्रमाणपत्र, पेंशन, खतौनी लेने समेत अन्य सुविधाओं के लिए अफसरों या बाबुओं का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयास के क्रम में नेशनल ई-गवर्नेस प्रोजेक्ट के तहत बुधवार से जनता से जुड़े 8 विभागों की 26 सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।
जनपद में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 278 जन सेवा केंद्रों से जनता इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेगी। कमिश्नर, डीएम समेत अन्य आला अफसर इन केंद्रों का एक अगस्त को उद्घाटन करेंगे।
कौन-कौन सी सुविधा है शामिल
खाद्य एवं रसद विभाग के नए राशन कार्ड व नवीनीकरण को आवेदन, संशोधन, समर्पण। रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं नवीनीकरण। विकलांग कल्याण विभाग में विकलांग को ऋण आवेदन, विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार। नगर विकास विभाग के नगरीय क्षेत्र में जन्म-म़ृत्यु प्रमाणपत्र। समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति, शादी-बीमारी अनुदान के लिए आवेदन। उत्पीड़न के खिलाफ आवेदन। पंचायती राज विभाग में कुटुंब रजिस्टर की कॉपी, ग्रामीण क्षेत्र के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन। राजस्व विभाग की ओर से निवास, आय-जाति प्रमाण पत्र, खतौनी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विधवा पेंशन, दहेज योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता हेतु आवेदन एवं प्रताड़ित महिला को कानूनी सहायता, निराश्रित महिला की पुत्री के विवाह को अनुदान एवं दंपति पुरस्कार योजना के तहत 35 वर्ष से कम आयु की विधवा के विवाह हेतु व्यवस्था अब ऑनलाइन होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।