Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड : 680 अभ्यर्थियों ने छोड़ी दावेदारी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Jun 2012 12:35 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाराणसी : राज्य स्तरीय बीएड काउंसिलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 680 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए दावेदारी छोड़ दी। इसमें अधिकांश काउंसिलिंग कराने ही नहीं आए। कुछ अभ्यर्थी प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण काउंसिलिंग के बीच ही छोड़ कर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजक संस्था डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (फैजाबाद) की ओर से प्रदेश भर में काउंसिलिंग के लिए 86001 से 102000 तक के रैंक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र व समाज विज्ञान संकाय में 1505 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 45 फीसद अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग छोड़ दी। केंद्रों के समन्वयक आईपी झा व डॉ. केके अग्रवाल के मुताबिक 825 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण व च्वाइस लॉक किया। दोनों केंद्रों से 849 अभ्यर्थियों को एलाटमेंट लेटर जारी किया गया। मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण पांच अभ्यर्थियों ने बैंक ड्राफ्ट वापस ले लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर