Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आस्था पर आघात से भड़के युवक, दी तहरीर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 May 2012 01:30 AM (IST)

    वाराणसी : बुद्ध पूर्णिमा पर कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विवादित पोस्टर, बैनर लगाने से क्षेत्र के युवक भड़क उठे। आस्था पर हुए कुठाराघात से क्षुब्ध युवकों ने आयोजन स्थल पर नारेबाजी की और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कैंट थाने में तहरीर दी। युवकों ने आरोप लगाया कि आयोजक मंच से ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए देवी देवताओं का अपमान कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर सदल बल एडीएम सिटी भी पहुंचे। विवादित पोस्टर-बैनर हटाने को लेकर आयोजकों से झड़प भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पूर्णिमा पर रविवार को बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. अंबेडकर बौद्ध धर्म प्रचार प्रसार समिति की ओर से अंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पार्क के चारों ओर कुछ महापुरुषों की तस्वीरें (पोस्टर) लगाई गई थीं। तहरीर देने वाले लोगों के अनुसार इन तस्वीरों में उन महापुरुषों के विचार भी लिखे थे जो आपत्तिजनक थे। मंच से भी कुछ लोग लगातार धर्म विशेष के खिलाफ हमला बोल रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्र के कुछ युवकों को दी। देखते ही देखते अर्दली बाजार व कचहरी क्षेत्र के दर्जनों युवक वहां जुट गए और विवादित पोस्टर को हटाने की मांग करने लगे। आयोजकों से इसे लेकर झड़प भी हुई। इसके बाद क्षुब्ध युवकों ने धर्म विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कैंट थाने में तहरीर दे दी।

    विरोध प्रदर्शन करने वालों में विनोद पांडेय, मधुकर चित्रांश, कमलेश चंद्र त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, मनोज दूबे, विपुल पाठक समेत कई युवक शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर