Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट पर बनेंगे 10 व 11 नंबर के दो नए प्लेटफार्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 02:32 AM (IST)

    वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव देखते हुए दो नए प्लेटफार्म बनाए जाने की प्रक्रिया पू

    कैंट पर बनेंगे 10 व 11 नंबर के दो नए प्लेटफार्म

    वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव देखते हुए दो नए प्लेटफार्म बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लखनऊ मंडल के डीआरएम सतीश कुमार के अनुसार एक एजेंसी को ठेका भी दे दिया गया है। अब ये योजना मूर्तरूप लेगी। लगभग एक माह में माल गोदाम को चौखंडी स्थानांतरित कर काम शुरू कराया जाएगा। एक वर्ष में दोनों नए प्लेटफार्मो से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों प्लेटफार्म लखनऊ जंक्शन के आठ व नौ नंबर जैसे होंगे। इनसे पूर्व दिशा की ओर चलने वाली गाड़ियां चलाई जाती हैं। इसी तरह कैंट स्टेशन पर बनने वाले दोनों प्लेटफार्मो से बनारस से संचालित होने वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, जम्मूतवी, ग्वालियर, जोधपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि प्रमुख होंगी। इन ट्रेनों के लिए नया प्लेटफार्म बन जाने से एक से नौ नंबर के प्लेटफार्मो पर दबाव कम होगा। इससे ट्रेनों के लेट होने की आशंका नहीं रह जाएगी।

    ''चौखंडी में माल गोदाम स्थानांतरित करने की तैयारी पूरी हो गई है। निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। एक महीने में मालगाड़ियां वहीं खड़ी करके सामान उतारे जाएंगे। इससे कैंट स्टेशन के यार्ड पर मालगाड़ियों का भी दबाव कम होगा।''

    -रवि प्रकाश चतुर्वेदी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक

    comedy show banner
    comedy show banner