Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी सिटी से औड़िहार के बीच आज चार ट्रेनें रद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 01:11 AM (IST)

    वाराणसी : रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण रविवार को वाराणसी सिटी व औड़िहार के बीच चार पैसेंजर गाड़ियों

    वाराणसी : रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण रविवार को वाराणसी सिटी व औड़िहार के बीच चार पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन ठप रहेगा। ऐसे में दोपहर 12.30 पर वाराणसी सिटी से छपरा जाने वाली पैसेंजर गाड़ी (55132) को 1.30 बजे औड़िहार से चलाई जाएगी। सिटी स्टेशन सुबह 11.25 बजे गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर (55120) 12.05 बजे औड़िहार से चलेगी। आजमगढ़ से सुबह पांच बजे चलकर मऊ होते बनारस सिटी आने वाली पैसेंजर (55135) और बलिया से सुबह 5.45 बजे चलने वाली पैसेंजर (55133) औड़िहार में ही खत्म हो जाएगी। पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, कृषक व लिच्छवी वाराणसी सिटी के बीच 35 से 80 मिनट लेट रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें