Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामना 20 मिनट देर से और वरुणा पांच मिनट पहले जाएगी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 01:17 AM (IST)

    वाराणसी : रेलवे की एक अक्टूबर से प्रभावी समय सारणी में कैंट रेलवे स्टेशन से चलने या गुजरने वाली एक

    वाराणसी : रेलवे की एक अक्टूबर से प्रभावी समय सारणी में कैंट रेलवे स्टेशन से चलने या गुजरने वाली एक दर्जन गाड़ियों का समय बदल जाएगा। इसमें महामना एक्सप्रेस (22417 ) कैंट से दिल्ली के लिए शाम 6.35 की बजाय 6.55 बजे रवाना होगी। वहीं वरुणा (14227/24227) भोर 4.50 की बजाय पांच मिनट पहले 4.45 बजे रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे लखनऊ द्वारा गुरुवार को जारी संशोधित सारणी अनुसार काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए दिन में 1.45 की बजाय दो बजे तो साबरमती एक्सप्रेस (19168) दोपहर 1.55 की बजाय 2.30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं मरुधर एक्सप्रेस (14864) सुबह 8.40 की बजाय 8.45 बजे तो मैसूर -वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 16229 के कैंट पहुंचने का समय सुबह 11.55 की बजाय दोपहर 12 बजे होगा। दिल्ली से रक्सौल रोहिला के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14008 व 14016) सुबह 9.10 की बजाय नौ बजे ही कैंट आएगी। इसका ठहराव भी 10 से बढ़कर 15 मिनट हो जाएगा। इसके अलावा कैंट-मुगलसराय पैसेंजर (54263 ) का समय अब सुबह 5.50 की बजाय सुबह सात बजे और कैंट-गाजीपुर (751 12) दिन में 1.40 की बजाय 1.35 बजे रवाना होगी। पैसेंजर गाड़ी संख्या 54266 रात 22.55 की बजाय 22.45 पर आएगी।

    ओखा वाराणसी अब सुपर फास्ट

    वाराणसी-ओखा मेल एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में इसे सुपर फास्ट कर दिया गया है। इससे अब ओखा-बीएसबी 19569 का नंबर 22969 व बीएसबी- ओखा 19570 का नया नंबर 22970 होगा।

    हमसफर एक्सप्रेस होगी साप्ताहिक

    कुल 10 रूटों पर चलाई जा रही हमसफर में वाराणसी के हिस्से सीधे कोई गाड़ी नहीं आई लेकिन सियालदह-जम्मूतवी कमी पूरी करेगी। सियालदह (22317) से सोमवार को रवाना गाड़ी रात 1.01 बजे वाराणसी कैंट आएगी। जम्मूतवी (22318) से बुधवार को चली गाड़ी कैंट पर सुबह 5.40 बजे आएगी। इसका संचालन कब से होगा, यह अभी तय होना है।