सोनिया के रोड शो रूट पर चप्पे-चप्पे की निगहबानी
वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो को लेकर एसपीजी व स्थानीय पुलिस ने सुर

वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो को लेकर एसपीजी व स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। रोड शो रूट पर चप्पे-चप्पे की निगहबानी कराई जा रही है। एसपीजी ने सोमवार को कार्यक्रम स्थलों सहित सर्किट हाउस व उन मार्गो का निरीक्षण किया जहां से सोनिया गांधी का काफिला गुजरेगा। जहां कहीं भी कमियां मिलीं उसे दूर करने की हिदायत दी गई। पुलिस लाइन में सोमवार को एसपीजी व एसएसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया। एसएसपी आकाश कुलहरि ने ताकीद किया कि सोनिया गांधी के करीब व रोड शो के रास्ते में कोई न आने पाए। कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहेंगे ताकि कोई अव्यवस्था न फैले।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सोनिया गांधी की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की जा रही है। रूफ टाप फोर्स से निगहबानी कराई जा रही है। इसके लिए ऊंचे मकानों को चिह्नित किया गया है। सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराई गई है। छह एएसपी, 15 सीओ, 225 एसआइ, 950 सिपाही व तीन कंपनी पीएसी की तैनाती की जा रही है। विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भी कमांडो मुस्तैद रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।