Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान लेट, यात्री ने किया हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 02:23 AM (IST)

    वाराणसी : इंडिगो एयरलाइंस के विमान से गुरुवार को बेंगलुरु जाने वाले एक विमान यात्री ने विमान लेट होन

    वाराणसी : इंडिगो एयरलाइंस के विमान से गुरुवार को बेंगलुरु जाने वाले एक विमान यात्री ने विमान लेट होने के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हंगामा किया। काफी शोर-शराबा मचाने के बाद अंत में उसने अपना टिकट कैंसिल कराया। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु निवासी सुरेंद्र कुमार को गुरुवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाना था और वहा से इंडिगो एयरलाइंस के ही दूसरे विमान से त्रिवेंद्रम जाना था। वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाला विमान गुरुवार को डेढ़ घटे विलंब से जाने वाला था। इसके चलते यात्री को लगा कि उसका त्रिवेंद्रम का विमान छूट जाएगा। इसी वजह से उसने हंगामा शुरू कर दिया। यात्री के अनुसार स्थानीय अधिकारियों से कई बार विमान लेट होने के कारण त्रिवेंद्रम के विमान छूटने की बात कही, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें