Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी के सफर की आधी डगर पार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2015 01:45 AM (IST)

    वाराणसी : पांच दिनी मैराथन नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड में रिकार्ड बनाने आर्य महिला पीजी कालेज के

    वाराणसी : पांच दिनी मैराथन नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड में रिकार्ड बनाने आर्य महिला पीजी कालेज के मंच पर उतरी काशी की बेटी सोनी चौरसिया ने रात 11 बजे तक 62 घंटे का सफर पूरा कर चुकी हैं। अब लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सोनी को 62 घंटे और नृत्य करने हैं। सोनी के चेहरे पर सोमवार को भी वहीं उत्साह व आत्म विश्वास दिखा जो 14 नवंबर को सुबह नौ बजे था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि सोनी ने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है। 14 अप्रैल 2010 में सोनी ने आर्य महिला पीजी कालेज के प्रांगण में स्केट्स पर 24 घंटे नृत्य कर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। अब वह इस रिकार्ड से काफी आगे निकल चुकी हैं। सोनी के आत्म विश्वास को देखते हुए उनके सिर्फ परिवारवालों को ही नहीं, अपितु समूची काशी की जनता उनके साथ खड़ी हो गई है। वहीं सोनी के इस पूरे कार्यक्रम को आर्य महिला पीजी कालेज का प्रबंध समिति प्रायोजित कर रहा है।

    दर्शकों से छोटा पड़ा हाल

    सोनी का हौसला बढ़ाने के लिए सभागार में लोगों को आना-जाना लगा रहा। अवकाश के बाद आज कालेज खुलने से पूरे दिन छात्राओं की भीड़ लगी रही। बीच-बीच में लोग तालियां बजाकर सोनी का उत्साहव‌र्द्धन करते रहे। हालांकि सभागार की क्षमता को देखते हुए कालेज प्रबंधन को बीच-बीच में छात्राओं को हटाना पड़ा। हालांकि पूरी रात छात्राएं तालियां बजा कर सोनी का हौसला बढ़ाती रहीं।

    गिनीज बुक में अब तक 123 घंटे 15 मिनट का रिकार्ड

    गिनीज बुक अब तक 123 घंटे 15 मिनट तक लगातार नृत्य करने का रिकार्ड दर्ज है। यह रिकार्ड केरल निवासी मोहिनी अट्टम विधा की नृत्यांगना हेमलता कमंडलु ने वर्ष 2011 में बनाई थी। सोनी ने मोहिनी का रिकार्ड तोड़ने के लिए 124 घंटे नृत्य करने का लक्ष्य बनाया है। इस क्रम में वह आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में 14 नवंबर को सुबह नौ बजे मंच पर नृत्य करने उतरी थीं। व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए वह 19 नवंबर को दोपहर एक बजे लगातार कथक नृत्य करेंगी।

    नानी से सीखा नृत्य का गुर

    सोनी अपने नानी देवी चौरसिया से नृत्य का गुर सीखा है। उनकी नानी खुद एक अच्छी नृत्यांगना हैं। बचपन में सोनी का अधिक समय नानी के घर ही बीता है।

    परिवार वाले भी कर रहे साधना

    रात-दिन एक कर सोनी जहां मंच पर नृत्य में तल्लीन हैं। वहीं हौसला अफजाई में परिवार वाले भी साधना कर रहे हैं। सोनी का पूरा परिवार 14 नवंबर की सुबह 7.30 बजे से ही आर्य महिला पीजी कालेज में डटा हुआ है। सोनी व उनके परिवार के सदस्य दिन-रात जग रहे हैं।

    बाबा के दरबार में दस्तक

    सोनी के पिता श्याम चंद्र चौरसिया उर्फ कल्लू यूं तो रोज बाबा काशी विश्वनाथ की दरबार में मत्था टेकते हैं। पर इन दिनों वह बाबा से विशेष दुआ कर रहे हैं, यानी विशेष रूप से बाबा के यहां दस्तक देना नहीं भूल रहे हैं।

    मां का आशीर्वाद

    सोनी तीन बहन व पांच भाई हैं। दूसरे नंबर पर सोनी हैं। पहले नवंबर पर माया चौरसिया, तीसरे पर अन्नू चौरसिया, चौथे पर पवन और पांचवें पर ज्योति हैं। माता-पिता का आशीर्वाद तो सभी पुत्र-पुत्रियों पर समान रूप से है। वहीं मां मधु चौरसिया का सोनी पर विशेष आशीर्वाद है।

    मां को बेटी पर पूरा भरोसा

    सोनी की मां मधु चौरसिया को अपनी बेटी पर नाज है। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बिटिया विश्व रिकार्ड बनाने में कामयाब होगी।

    मां संकठा माता का श्रृंगार

    सोनी की सफलता के लिए माता-पिता ने मां संकठा का विशेष श्रृंगार की मनौती मानी है। उन्हें मां संकठा के आशीर्वाद व बेटी के आत्मविश्वास का पूरा भरोसा है।

    ब्रेक में सेकेंड का महत्व

    सोनी के स्केट्स गुरु राजेश डोंगरा का कहना है कि गिनीज बुक रिकार्ड के लिए नियमानुसार एक घंटे पर पांच मिनट ब्रेक लेने का प्रावधान है। बावजूद सोनी समय बचाकर चल रही हैं। ब्रेक के दौरान एक-एक सेकेंड का हिसाब रखा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक समय बच सके।

    ब्रेक :

    15 नवंबर : रात 11.05 से 11.25 तक यानी 20 मिनट का रेस्ट।

    रात 3.25 से 3.55 तक यानी 30 मिनट का ब्रेक।

    16 नवंबर :

    सुबह 6.15 से 6.25 तक यानी 10 मिनट का ब्रेक।

    सुबह 11.25 से 11.30 तक यानी पांच मिनट का ब्रेक।

    दोपहर 3.20 से 3.30 तक यानी 10 मिनट तक का ब्रेक।

    रात 9.55 से 10.05 तक यानी 10 मिनट।

    शाबाश : बचाया 35 मिनट

    आठ घंटे की ड्यूटी करने के बाद अमूमन आदमी थक जाता है। यदि उसे एक रात जगनी पड़ जाए तो दूसरे दिन बिस्तर पर पड़ जाते हैं। कोई काम नहीं करना चाहते हैं। इससे इतर सोनी लगातार 62 घंटे लगातार नृत्य के साथ ही समय भी बचाने में लगी हुई हैं ताकि इसका उपयोग अंतिम दौर में किया जा सके। इस क्रम में सोमवार को सोनी ने 35 मिनट का समय बचाने में कामयाब रही। शाबाश सोनी। शाबाश।

    डॉक्टर ने चेकअप

    डा. नीरज खन्ना, डा. ललित कुमार मौर्य, डा. संजय कुमार की देख-रेख में चिकित्सकों की टीम ने सोनी का चेकअप किया। सोनी बिल्कुल स्वस्थ हैं।

    नींबू-पानी व लिया जूस

    डाइटिशियन गोल्डी अरोड़ा की सलाह पर सोनी के ब्रेक के दौरान नींबू-पानी, एनर्जी जूस व आधी रोटी भी खाई।

    पांच मिनट का किया योग

    सोनी के योग गुरु इंदल प्रसाद ने ब्रेक के दौरान उन्हें पांच मिनट तक योग व एक्युप्रेशर थेरेपी की।

    इनसेट.

    जश्न-ए-यूपी से करेंगे सम्मानित

    व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने में जुटी सोनी की ऊर्जा से प्रभावित होकर सोमवार को लखनऊ से उप्र अवार्ड सोसाइटी के सचिव सुभाष भल्ला व कोषाध्यक्ष किरन भल्ला भी बनारस पहुंची। सभागार में घंटों बैठकर उन्होंने सोनी का तालियों से हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने सोनी को जश्न-ए-यूपी सम्मानित करने की घोषणा भी की। कहा कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उप्र अवार्ड सोसाइटी 12 व 13 मार्च 2016 को लखनऊ में समारोह आयोजित करने जा रही है। इस समारोह मे सोनी कों सम्मानित किया जाएगा।

    राजन-साजन मिश्र ने दी शुभकामनाएं

    सोनी की सफलता के लिए ख्यात शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पं. राजन-साजन मिश्र ने पत्र भेजकर शुभ कामनाएं दी हैं। इसके अलावा शास्त्रीय गायक देवाशीष डे ने भी शुभ कामकनाएं दी हैं। वहीं पूरन महाराज सहित अन्य गणमान्य लोग स्वयं उपस्थिति होकर समय-समय पर सोनी हौसला बढ़ा रहे हैं।

    -------------

    आज ये रहे पर्यवेक्षक

    पर्यवेक्षक के तौर पर आज सह-जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन पटेल, गोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कौशल पांडेय, बृजेश कुमार राय, भगवती शरण, अरविंद शुक्ला, डा. हरेंद्र कुमार राय, डा. चारूचंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश दुबे, सोम दत्ता, प्राचार्य प्रो. रचना दुबे, डा. चंद्रकात मिश्र सहित अन्य लोग शामिल हैं।

    दुआ के लिए उठे हाथ

    सोनी का हौसला देख उनकी सफलता के लिए लोग ऊपर वाले से दुआएं कर रहे हैं। इस क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही सोनी की सफलता के लिए ईश्वर से कामना की। पाठ करने वालों में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री दिनेश दीक्षित, प्रियांशु तिवारी, श्रीपति मिश्र, दीक्षा सेठ, रजत सिंह, अजीत जायसवाल, रोहित सिंह, आकाश चौरसिया, रितेश वर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner