चौथे चरण के मतदान की तैयारियां तेज
वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आराजीलाइन और काशी विद्यापीठ ब्लाक में बीडीसी व
वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आराजीलाइन और काशी विद्यापीठ ब्लाक में बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के लिए 29 अक्टूबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा।
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद पंचायत चुनाव से जुड़े कर्मियों ने अपनी तैयारियां जारी रखीं। इस बाबत सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गत दिनों नामांकनपत्रों की जांच के दौरान काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन में बीडीसी के नौ उम्मीदवारों ने पर्चे वापस लिये। काशी विद्यापीठ ब्लाक में 1366 नामांकन पत्रों में से 8, आराजीलाइन में 808 में से एक ने नाम वापस लिया। जिला पंचायत सदस्य के रूप में काशी विद्यापीठ ब्लाक में 134 में कोई नहीं, आराजीलाइन में 119 में से 3 लोगों ने अपना नाम वापस लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।