नो-इंट्री में घुसे 39 ओवरलोड ट्रकें सीज
वाराणसी : परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रविवार की सुबह नो इंट्री में घुसकर जाम का सबब बनने वा
वाराणसी : परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रविवार की सुबह नो इंट्री में घुसकर जाम का सबब बनने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यातायात पुलिसकर्मियों व रोहनियां पुलिस की मिलीभगत से चल रहे खेल की फोटोग्राफी कराते हुए एसपी ट्रैफिक को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। आनन फानन एसपी ने 39 ट्रकों को सीज कर दिया। ऐसे वाहनों को क्रेन के सहारे पुलिस लाइन लाया गया। बताया जा रहा है कि अधिकतर ट्रक सोनभद्र से बालू गिट्टी लादकर ओवर लोडिंग कर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस लाइन पर ट्रक मालिकों के अलावा सफेदपोश इन्हें छुड़ाने के लिए पहुंच गए थे।
डीआइजी एसके भगत प्राइवेट गाड़ी से सुबह अपने आवास लौट रहे थे। इस दौरान पुलिस लाइन के पास नो इंट्री के बावजूद बड़ी संख्या में कतार बद्ध होकर ट्रकों को गुजरते देख दंग रहे गए। उन्होंने ट्रकों को रोक कर चालकों से जानकारी लेना शुरु किया तो नो इंट्री में वाहनों को बेरोकटोक घुसने के खेल का परत दर परत खुलासा होने लगा। डीआइजी ने इसकी जानकारी फोन से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि व पुलिस अधीक्षक यातायात डा. बीएन तिवारी को दी। डीआइजी ने ओवरलोड ट्रकों की फोटोग्राफी भी कराई। आनन-फानन एसपी ट्रैफिक मातहतों संग मौके पर पहुंचे और सभी ट्रकों को एक-एक कर सीज कर दिया। कुछ के तो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले थे। उन्हें क्रेन मंगा कर यातायात पुलिस लाइन लाया गया। जब जांच शुरु की गई तो टीआइ व रोहनियां थाना प्रमुख एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ने लगे। एसपी ट्रैफिक ने थाना प्रमुख से पुछा तो उनका कहना था कि इको द्वारा नो-इंट्री सुबह साढ़े आठ लगना बताया गया। ओवरलोड ट्रकों को छुड़वाने के लिए सफेदपोश कार्यलय पहुंच गए। एसपी का कहना था कि अधिकारियों के संज्ञान में सभी ट्रकों को सीज किया गया है। उनके आदेश पर छोड़ा जाएगा। अन्यथा जुर्माना लगा कर छोड़ा दिया जाएगा।
एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
डीआइजी एसके भगत ने बताया कि नो इंट्री व ओवरलोड ट्रकों की बाबत जो कमियां मिली हैं। उसकी जांच कर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।