दाल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
वाराणसी : अरहर दाल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब व आम नागरिकों
वाराणसी : अरहर दाल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब व आम नागरिकों ने रविवार को मैदागिन चौराहा पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। सभा में क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों का खामियाजा जनता भुगत रही है। अरहर दाल 200 रुपये किलो बिक रही है। अगर सरकार पांच माह पहले दाल आयात कर लेती तो आज यह स्थिति नहीं होती। यदि यही अच्छे दिन की तस्वीर है तो नहीं चाहिए अच्छे दिन। सरकार नहीं चेती तो इसके नतीजे गंभीर होंगे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि दाल की बढ़ी कीमतों में आम जनता त्रस्त है। इस खेल में सटोरिये पूरी तरह से हावी हैं। बावजूद उन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।
सभा को विजय कपूर, चंद्रशेखर चौधरी, नंदलाल, विष्णु शर्मा, एजाजुद्दीन हाशमी, मो. आसिफ, पंकज पाठक आदि ने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।