'जीरो होर्डिग' के लिए शहर में अभियान शुरू
वाराणसी : स्मार्ट सिटी में होर्डिग व बैनर नहीं होते जिससे कि शहर की खूबसूरती पर दाग लगे और ऐतिहासिक
वाराणसी : स्मार्ट सिटी में होर्डिग व बैनर नहीं होते जिससे कि शहर की खूबसूरती पर दाग लगे और ऐतिहासिक धरोहरों की छवि को प्रभावित करे। इसलिए नगर निगम इस दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। तहसीलदार अविनाश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कचहरी क्षेत्र में अभियान चला। खंभों, दीवारों, चौराहों पर लगे होर्डिग व बैनर हटाए गए। तहसीलदार ने बताया कि यह अभियान अब रुकने वाला नहीं है। शहर में एक भी होर्डिग व बैनर दिखाई नहीं देगा। पहले दिन के अभियान में करीब 163 होर्डिग व बैनर जब्त किए गए। बताया कि अभी तक जब्त करने की कार्रवाई हुई है। आगे संबंधित व्यक्ति व फर्म को नोटिस भेजने की कार्रवाई भी होगी क्योंकि नगर निगम से बिना अनुमति के कोई भी होर्डिग व बैनर आदि प्रचार के लिए नहीं लगा सकता।
-------
नगर में लागू होगी
जीरो होर्डिग पालिसी
अविनाश कुमार ने बताया कि शहर विकास की जो योजनाएं बनी हैं उसमें जीरो होर्डिग पालिसी भी है। जरूरत पड़ी तो नगर निगम अनुमति देगा लेकिन इससे पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उक्त होर्डिग व बैनर से कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।