13 लाख रेलकर्मी नए सिरे से होंगे प्रशिक्षित
प्रशिक्षकों की टीम का गठन व प्रशिक्षुओं के बैच कैसे बनाए जाए, इस पर मंथन भी शुरू हो गया है।
वाराणसी (डा. शैलेंद्र भारती)। रेलवे में तैनात लगभग 13 लाख कर्मचारी नए सिरे से प्रशिक्षित किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इस योजना को प्रोजेक्ट सक्षम का नाम दिया है। 31 दिसंबर तक सभी कर्मचारियों को उन्हीं के काम का नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाना है। इस आशय का निर्देश रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने सभी 16 जोन के महाप्रबंधकों को दिया है। निर्देश की प्रति वाराणसी मंडल को भी मिली है। इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
प्रशिक्षकों की टीम का गठन व प्रशिक्षुओं के बैच कैसे बनाए जाए, इस पर मंथन भी शुरू हो गया है। पूवरेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल समेत उत्तर रेलवे के लगभग 10 हजार कर्मचारी यहां कार्यरत हैं। रेलवे में सबसे अधिक परिचालन, वाणिज्यिक व इंजीनियरिंग सेक्शन में कर्मचारी होते हैं। ट्रेनों का परिचालन सामान्य रखते हुए योजना पूरी की जानी है।
सामान्य तौर पर संरक्षा, सुरक्षा, दूरसंचार, विद्युत, सिगनल, कैरेज व वैगन आदि विभागों के कर्मी प्रशिक्षण लेंगे। इतना ही नहीं नवनियुक्त कर्मी भी विधिवत प्रशिक्षित होंगे। इसके बाद काम पर लगाए जाएंगे।
ट्रेनिंग के बाद मानीटरिंग: आदेश के तहत कर्मचारियों का बैच बनाकर टेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनके काम की मानीटरिंग सुपरवाइजर करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि प्रत्येक कर्मचारी के कार्य में कितने फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
इन विभागों के कर्मी लेंगे ट्रेनिंग:
परिचालन- कंट्रोलर, स्टेशन मास्टर, केबिन कर्मी
वाणिज्य- टिकट परीक्षक, बुकिंग, आरक्षण, खानपान
संरक्ष- गैंगमैन, दुर्घटना राहत
सुरक्षा- आरपीएफ के जवान
इंजीनियरिंग- कैरेज व वैगन, सिविल निर्माण
विद्युत- रेलवे के बिजली कर्मी
सिगनल- दूरसंचार व सिगनल कर्मी
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह कहते हैं, रेलवे में कामकाज सुधारने के लिए रिक्त छह लाख पदों को भरने की जरूरत है। इसके बाद काम में काफी सुधार आएगा। आला अधिकारियों को यह भी फंडा अपनाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।