बाइक बेचने के फिराक में वाहन चोर हत्थे चढ़े
वाराणसी : बाइक बेचने के फिराक में शनिवार को रोडवेज के पास से सिगरा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्ता
वाराणसी : बाइक बेचने के फिराक में शनिवार को रोडवेज के पास से सिगरा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ बाइक बरामद की गई। पूछताछ के बाद पुलिस और भी वाहनों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।
क्षेत्राधिकारी चेतगंज अखिलेश सिंह के निर्देश पर पुलिस साजन तिराहे पर वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यवसायिक कांप्लेक्स के पास निर्जन स्थान पर कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने के फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कज्जाकपुरा निवासी आनंद केशरी व तेलियाना, चेतगंज के बाबू जायसवाल को धर दबोचा।
थाना प्रमुख विनय प्रकाश सिंह के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे मिलकर शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं। चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर अंकित कर देते हैं। जरूरत पड़ने पर फर्जी दस्तावेज भी बनवा लेते हैं। इसके बाद फर्जी कागजात के सहारे 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते हैं। इनके पास से बरामद दो बाइकों की चोरी की प्राथमिकी सिगरा व आदमपुर में दर्ज है। तेलियाना व नाटी इमली से भी बाइक चुराई गई थी।
सनी गिरोह से है ताल्लुक
पूछताछ में गिरफ्तार आनंद केशरी ने बताया कि वह जेल में निरुद्ध मोनू चौहान के साथ वारदात करता था। इसमें उसका साला बबलू गौड़ भी शामिल था। मोनू व बबलू के जेल जाने के बाद वह बाबू जायसवाल के साथ वाहन चोरी करने लगा। मोनू व बबलू पिछले दिनों राजकीय महिला अस्पताल में एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए रोहित सिंह उर्फ सनी के गिरोह के हैं। मुठभेड़ के दौरान ही दोनों गिरफ्तार भी हुए थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम
रोडवेज चौकी प्रभारी रमेश यादव, चौकी प्रभारी लल्लापुरा अमरेंद्र पांडेय, धीरेंद्र सिंह, शिवाकंात द्विवेदी, पारस नाथ यादव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।