Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित अध्यक्ष, आशुतोष उपाध्यक्ष, अनुपम बने महामंत्री

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 07:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच शनिवार को उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच शनिवार को उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष कुमार सिंह, महामंत्री पद पर अनुपम नागवंशी निर्वाचित घोषित किए गए। पुस्तकालय मंत्री पद पर शुभम कुमार सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष पद पर निर्वाचित सुमित 1360 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रवीण कुमार सिंह को 766 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित आशुतोष ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विशाल सिंह 'हनी' को 705 मतों से शिकस्त दी। आशुतोष को 1441 व हनी को 736 मत मिले। जबकि महामंत्री अनुपम 1752 ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रिया राय को 981 मतों के अंतर से पराजित किया।

    छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवान तैनात थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी कराई गई। कालेज में मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो दोपहर एक बजे तक चली। 4491 मतदाताओं के लिए कालेज में 21 बूथ बनाए गए थे। प्रधान चुनाव अधिकारी डा. अवधेश सिंह के मुताबिक चुनाव में कुल 2545 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार छात्रसंघ चुनाव में कुल 56.66 फीसद वोट पड़े। जबकि विभिन्न पदों पर कुल 96 मत अवैध घोषित किए गए।

    दो घंटे में परिणाम घोषित

    मतदान के तत्काल बाद मतगणना शुरू हुई। रिकार्ड लगभग दो घंटे के भीतर यानी दोपहर 2.50 तक प्रधान चुनाव अधिकारी ने परिणामों की घोषणा कर दी।

    तत्काल शपथ ग्रहण

    परिणाम घोषित होते ही प्राचार्य डा. सत्य नारायण सिंह ने निर्वाचित छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को शपथ भी तत्काल दिला दी।

    उड़े अबीर-गुलाल, बजे ढोल-नगाड़े : शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को पुलिस ने अपनी गाड़ी ने उन्हें आवास तक पहुंचाया। वहीं विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। इतना ही नहीं ढोल-नगाड़े पर जमकर थिरके।

    अब छह को खुलेगा कालेज : परंपरा के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के बाद पांच अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है। चार अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार की छुट्टी है। ऐसे में अब कालेज छह अक्टूबर को खुलेगा।

    किसे कितने मिले मत

    ----अध्यक्ष पद पर -----

    सुमित कुमार सिंह (1360) निर्वाचित, प्रवीण कुमार पांडेय (594) व अर्जुन सिंह (562), अवैध : 29।

    ----उपाध्यक्ष पद पर ----

    आशुतोष सिंह (1441) निर्वाचित, विशाल सिंह 'हनी' (736) मनीष कुमार शुक्ला (260) व विशाल सिंह (71), अवैध : 37।

    ----महामंत्री पद पर ----

    अनुप नागवंशी (1752) निर्वाचित व प्रिया राय (771)। अवैध : 22।

    ---कृषि संकाय प्रतिनिधि --

    आरंभ तिवारी (289) निर्वाचित व अंशुमान सिंह (160)। अवैध मत 08।

    निर्विरोध निर्वाचन

    -पुस्तकालय मंत्री : शुभम कुमार सिंह

    -संकाय प्रतिनिधियों में विज्ञान संकाय : प्रशांत कुमार त्रिपाठी, कला संकाय : अजय सिंह व वाणिज्य संकाय : शुभम कुमार।

    छात्रावास प्रतिनिधि : नवीन छात्रावास खंड (ब) : हिमाशु। नवीन छात्रावास खंड (स) : आशीष नाथ। नवीन छात्रावास संख्या-03 : रवि प्रताप सिंह।

    comedy show banner
    comedy show banner