Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगमैन की पिटाई के विरोध में रेलकर्मियों ने दिया धरना

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Sep 2015 01:44 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : गैंगमैन को ड्यूटी के दौरान पीटकर घायल करने के विरोध में एनई रेलवे मजदू

    जागरण संवाददाता, वाराणसी :

    गैंगमैन को ड्यूटी के दौरान पीटकर घायल करने के विरोध में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने डीआरएम आफिस के समक्ष सोमवार को धरना दिया व प्रदर्शन किया। इस दौरान आमसभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। सभा में सुरेंद्र ने कहा कि कर्मचारी को पीटने के आरोपी को निलंबित करने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को दंडित किया जाए। मंडल मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है, इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। कार्यकारी अध्यक्ष मथुरा तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से कार्य बाधित होता है। सभा को सहायक मंत्री एनबी सिंह, राणा राकेश रंजन, विवेकानंद मिश्रा, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार, नीरज सिंह, आरके पुर्वे, रविकांत श्रीवास्तव, टीपी राय, अजय सिंह व मुन्ना लाल ने संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner