Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिगरा थाने और मॉल में छात्रों ने की तोड़फोड़

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2015 02:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में रविवार को काशी विद्यापीठ के छात्रो

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में रविवार को काशी विद्यापीठ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मॉल में तोड़फोड़ की तो सिगरा थाने में भी कुर्सियां फेंकीं। थाना व मॉल के सामने चक्का जाम भी किया। हद पार करते छात्रों को पुलिस ने कई बार सड़क पर लाठियां पटक कर दूर तक खदेड़ा। छात्रों के पथराव से मॉल के शीशे आदि चकनाचूर हो गए। पुलिस ने मॉल का गेट बंद कर दिया था तो छात्रों ने उसे भी तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत में छात्रों की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मॉल संचालक व मैनेजमेंट के अधिकारियों व बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा कर मॉल के मैनेजर पीएन शुक्ला को गिरफ्तार करने के साथ ही टिकट विंडो के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। माल को पुलिस ने घेर लिया। माहौल शांत होने पर बारी-बारी कर अंदर बंद लोगों को बाहर निकाला गया।

    काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के महामंत्री अनिल पटेल तीन साथियों के साथ मॉल में सिनेमा देखने गए थे। सीसी टीवी फुटेज के मुताबिक लाइन को लेकर बाउंसरों व छात्रों में कहासुनी हुई। इस दौरान बाउंसरों ने छात्रों की पिटाई कर दी। इसमें अनिल को गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही थी।

    छात्रों ने बाउंसरों को भी पीटा

    बाउंसरों के हाथों पिटाई के बाद छात्र माल से निकल गए। कुछ ही देर बाद वे दर्जनों साथियों के साथ फिर धमके और बाउंसर्स की पिटाई करने लगे। इस बीच वहा पुलिस पहुंची और छात्रों को बाहर निकाला। छात्रों की भीड़ थाने पहुंच गई और बाउंसर्स को गिरफ्तार करने या उनके हवाले करने की माग करने लगी। पुलिस ने जाच के बाद कार्रवाई करने की बात कही तो छात्र उग्र हो गए।

    दो स्थानों पर एक साथ मोर्चा

    छात्रों की भीड़ ने थाने में रखी कुर्सियां आदि उलट दीं। इस बीच कुछ छात्र दोबारा मॉल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। छात्रों ने मॉल का गेट तोड़ने के साथ ही मैनेजर व कुछ कर्मचारियों की पिटाई कर दी। वे पथराव भी करने लगे। उपद्रव को देख मॉल बंद करा दिया गया। मौके पर कई थाने की फोर्स तैनात कर दी गई।

    बिग बाजार भी कराया बंद

    उधर, छात्रों का समूह थाने के पास ही स्थित बिग बाजार पहुंच गए। उग्र छात्र अंदर तक तो गए लेकिन तोड़फोड़ नहीं की। अलबत्ता बिग बाजार को भी बंद करा दिया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही।

    सीओ ने छात्रों को समझाया

    दूसरी तरफ अन्य छात्रों ने थाने के सामने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया। सीओ ने समझा-बुझाकर छात्रों को हटाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नही थे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मॉल संचालक मनीष तलवार समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner