रेलवे : दस दिन और नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
जागरण संवाददाता, वाराणसी : रेलवे प्रशासन के अनुसार मौसम अभी भी अनुकूल नहीं होने के कारण सोमवार तक निरस्त चार जोड़ी सवारी गाड़ियां अब 20 फरवरी तक रद रहेंगी। ये पैसेंजर ट्रेनें पिछले वर्ष 11 दिसंबर से निरस्त चल रही हैं। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
रद सवारी गाड़ियां
-54261 मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर।
-54262 जौनपुर-वाराणसी सवारी गाड़ी।
-54263 वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर।
-54264 सुल्तानपुर-वाराणसी पैसेंजर।
-54267 मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर।
-54268 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर।
-54109 मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर।
-54110 फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर।
आज जाएगी कृषि मेला स्पेशल ट्रेन
कैंट रेलवे स्टेशन से मंगलावार की सुबह 11 बजे कृषि बंसत मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर रवाना की जाएगी। यही गाड़ी 13 फरवरी को नागपुर से चलकर अगले दिन वापस बनारस पहुंचेगी। कृषि मंत्रालय ने वृहद स्तर पर नागपुर में किसान मेला आयोजित किया है।
-एके पांडेय, स्टेशन प्रबंधक
वाराणसी जंक्शन।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।