Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रभाती' में कलाकारों ने बांधा समां, श्रोता मुग्ध

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Dec 2013 01:14 AM (IST)

    Hero Image

    वाराणसी : ज्ञान-प्रवाह कोलकाता को कलाकारों के दल ने रविवार को सुबह सामनेघाट स्थित ज्ञान-प्रवाह में रागों की धारा में श्रोताओं के सुखद बहाव की अनुभूतियों से सराबोर किया। एक ओर मां गंगा की धारा तो दूसरी ओर स्वर लहरी। संगीतशास्त्र के विद्वान पं. विजय किचलू के संयोजकत्व में यहां आयोजित 'प्रभाती' में कलाकारों ने समां बांधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत परिषद काशी व ज्ञान प्रवाह के संयुक्त तत्वावधान में कलाकारों ने प्रस्तुतियां की। शास्त्रीय गायिका सुश्री सबीना मुमताज इस्लाम ने राग भटियार एवं राग कलिंगड़ा की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। सरोदवादक प्रतीक श्रीवास्तव ने राग तोड़ी की प्रस्तुति की। तबले पर सौमेन नंदी, तानपुरे पर कु. शिवि व हारमोनियम पर जमुना बल्लभ गुजराती ने संगत की। स्वागत संस्था की प्रबंध न्यासी श्रीमती विमला पोद्दार, संचालन प्रो. कमल गिरि व धन्यवाद ज्ञापन विनय जैन ने किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर