Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजघाट पुल पर बांधी गई ट्रेनों की रफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2013 02:05 AM (IST)

    वाराणसी : राजघाट स्थित मालवीय पुल पर से गुजरने वाली ट्रेनें अब महज दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी। यह निर्णय गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने के चलते लिया गया है।

    मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ जगदीप राय ने रविवार की दोपहर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर व स्थानीय अधिकारियों संग करीब एक घंटे तक मालवीय पुल का पैदल निरीक्षण किया। नदी की धारा और पुल की स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया कि पुल पर अप और डाउन सभी ट्रेनों सहित मालगाड़ियां मात्र दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेतु निगम और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व गैंगमैन की गश्त दिन और रात दोनों ही वक्त बढ़ाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे का यह 11 नंबर पुल अति महत्वपूर्ण है जिससे प्रतिदिन एक सौ से अधिक ट्रेनें व मालगाड़ी गुजरती हैं। यह पुल एक सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है। आरपीएफ और जीआरपी की चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए हैलोजन से ट्रैक और पुल की निगरानी करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक मंडल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल जेके लाहिया, स्टेशन अधीक्षक काशी तसलीम अहमद, वरिष्ठ खंड अभियंता एसके सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर