Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गो तस्करी के खिलाफ फूटा गुस्सा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Jun 2013 10:04 PM (IST)

    सेवापुरी : गो तस्करी के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। मंच के उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने विरोध में रामेश्वर स्थित गोशाला के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

    इससे पूर्व मंच के कार्यकर्ताओं ने जनजागरण पदयात्रा निकाली। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति के चार पहियों में गंगा, गीता, गायत्री और गोमाता हैं। आतताई इन्हें नष्ट करने पर आमादा हैं। आरोप लगाया कि रामेश्वर स्थित गोशाला से गो तस्करी हो रही है। दर्जनों बार ग्रामीणों ने रात्रि में गोशाला से बैलों व गाय की निकासी कर रहे लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी गोशाला के चार कर्मियों के खिलाफ सीओ सदर ने मुकदमा पंजीकृत कराया है इसके बाद भी यह सब जारी है। वक्ताओं द्वारा गोशाला में तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना-प्रदर्शन में मंच के प्रांत अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह, एनएस चंदेल, रामनारायन सिंह, राहुल तिवारी, विपिन यादव, गुलाब सिंह आदि शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर