Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखोई से पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर DOG की लैंडिंग

    औपचारिक उद्घाटन के समय सुखोई की लैडिंग से पहले पट्टी के बीच पर कुत्ता आया। जिसके कारण सुखोई की लैंडिंग विलंबित हो गई। सुरक्षा के बीच में कुत्ता कैसे पहुंचा यह चर्चा का विषय है।

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2016 05:52 PM (IST)
    सुखोई से पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर DOG की लैंडिंग

    उन्नाव (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आज प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रदर्शन के रूप में एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन की लैंडिंग का कार्यक्रम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच एक कुत्ता लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के बीच में आ गया। आज इसके औपचारिक उद्घाटन के समय सुखोई की लैडिंग से पहले पट्टी के बीच पर कुत्ता आया। जिसके कारण सुखोई की लैंडिंग थोड़ा विलंबित हो गई।

    यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे : सीमा से कम समय में काम करने पर अखिलेश को बधाई : मुलायम

    कड़ी सुरक्षा के बीच में एक कुत्ता वहां कैसे पहुंचा यह चर्चा का विषय है। कुत्ता आने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले 18 नवंबर को इसके उद्घाटन की तैयारिंयों को अंतिम रूप देने गए इस प्रोजेक्ट के सीईओ तथा प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे।

    देखें तस्वीरें - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के उदघाटन समारोह में फाइटर प्लेन

    जानें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की खासियतें

    - 20 हजार मजदूरों, 1500 कुशल मजदूरों, 1000 इंजीनियर और 3000 मशीनों ने इस हाइवे का निर्माण किया है।

    - ये हाइवे एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा। धुंध और कोहरे में भी लोगों को कम परेशानी होगी।

    - यूपी सरकार का दावा है कि इस हाइवे को 23 महीने में बना दिया गया जो देश में एक रिकॉर्ड है।

    - 6 महीने में 3500 हेक्टेयर भूमि 30 हजार किसानों से समझौता कर खरीदी गई और हाइवे बनाया गया।

    - 302 किलोमीटर ग्रीनफील्ड 6 लेन हाइवे है जिसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन किया जा सकता है।

    - हाइवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतर सकें इसके लिए 3.3 किलोमीटर की हवाई पट्टी भी बनाई गई है।

    - यह हाइवे आगरा में दिल्ली-आगरा से लिंक है जिससे दिल्ली से लखनऊ का सफर अब बेहद आसान हो गया है।

    - हाइवे पर पुल, पुलिया, अंडरपास जैसी 911 छोटी बड़ी संरचनाएं बनाई गई हैं जो 8 लेन के हिसाब से हैं।

    - हाइवे पर 4 रेलवे ओवर ब्रिज भी हैं ताकि सड़क पर आवाजाही में कहीं कोई रुकावट नहीं हो।

    - बताया जा रहा है कि ये हाइवे 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है।

    देखें तस्वीरें : उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

    यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से सैफई जा रहे सीएम अखिलेश यादव

    यह भी पढ़ें- सीएम अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का किया रियलिटी चेक

    यह भी पढ़ें- CM अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का किया रियलिटी चेक