Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुस्तकालय संरक्षित रखने की घोषणा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jun 2012 11:44 PM (IST)

    उन्नाव, निप्र : सामवेदियों की नगरी के रूप में विख्यात क्षेत्र पंचायत बिछिया के ग्राम बड़ौरा के ऐतिहासिक श्री केदार नाथ पुस्तकालय एवं वाचनालय के वार्षिकोत्सव पर पुस्तकालय की दशा देख सांसद अन्नू टंडन हैरत में रहीं। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के प्रति जनप्रतिनिधि व शासन उदासीनता पर आश्चर्य व्यक्त किया। पुस्तकालय को संरक्षित रखने के लिए उनका सहयोग मिलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर श्रीमती टंडन ने ग्राम के सबसे बुजुर्ग 99 वर्षीय रामनाथ त्रिवेदी की पत्नी स्वामी देवी तिवारी को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया जबकि समिति के महामंत्री गणेश चंद्र जनसेवी ने सांसद को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा तिवारी, निशा अग्निहोत्री, कृष्णानंद तिवारी, रमेश गुप्त आदि ने पुस्तकालय की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। सांसद ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रमुख रूप से दुर्गा शंकर तिवारी, सुनील दीक्षित, अनुभव, पल्लवी, मधू शुक्ल, प्रतीक आदि थे। अध्यक्षता बृजमोहन शुक्ल आदि मौजूद रहे। संचालन राजकुमार लोधी ने किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर