समाजवादी पेंशन से बाहर रहेंगे 95,512 आवेदक
महेंद्र पांडेय, सुल्तानपुर
प्रदेश सरकार की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के उन्नयन से जुड़ी समाजवादी पेंशन योजना के पात्रों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्रों की जांच के दौरान 95512 अपात्र आवेदकों को बाहर किया जाएगा। योजना के लाभ के लिए जिले के 146103 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर ब्लॉक से सर्वाधिक व दोस्तपुर ब्लॉक के सबसे कम लोग शामिल हैं। शहरी क्षेत्र से दोस्तपुर टाउन के सबसे अधिक व कादीपुर टाउन के सबसे कम नागरिक हैं। 15 अगस्त तक जांच व स्थलीय सत्यापन के बाद सूची प्रदर्शित की जाएगी।
जिले में समाजवादी पेंशन का लाभ 50591 लोगों को दिया जाना है। जबकि 146103 लोगों ने पेंशन के लिए दावेदारी की है। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर ब्लॉक के सर्वाधिक 16578 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4067 पात्रों का चयन किया जाएगा। दूसरा नंबर कूरेभार विकासखंड का है। यहां के 14459 लोगों ने पेंशन के लिए दावेदारी की है। जबकि पेंशन 4361 लोगों को ही मिलना है। मोतिगरपुर से सबसे कम आवेदन हुआ है। 2299 के सापेक्ष 5581 लोगों ने आवेदन पत्र जमा किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।