Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति के लिए शुरूऑनलाइन आवेदन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 10:08 PM (IST)

    सुल्तानपुर : हाईस्कूल, इंटर मीडिएट एवं डिग्री कक्षाओं की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय

    सुल्तानपुर : हाईस्कूल, इंटर मीडिएट एवं डिग्री कक्षाओं की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बावत समय-सारणी जारी करके प्रधानाचार्यों को चेताया है कि निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण महकमे से प्रदान की जाने वाली पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं के साथ डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंद्रह अप्रैल से पंद्रह मई तक दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ऑनलाइन आवेदन करना है। जबकि नवीं व ग्यारहवीं छात्रों के आवेदन की समयावधि पंद्रह जून तक है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत पहली जुलाई से 31 जुलाई तक नवीनीकरण व पहली जुलाई से तीस सितंबर तक नए छात्र आवेदन करेंगे । त्रुटियां दूर करने के लिए दसवीं, बारहवीं के छात्रों को सोलह मई से पचीस मई तक का समय दिया गया है। नवीं व ग्यारहवीं के नए छात्रों के आवेदन के लिए सोलह मई से पचीस जून का समय निर्धारित है। जबकि शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए एक अगस्त से दस अगस्त व एक अक्टूबर से दस अक्टूबर तक का समय तय किया गया है।