ट्रैक की मरम्मत के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन स्थगित
रेलवे ट्रैक मरम्मत की वजह से कई ट्रेनों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के चलते ट्रेनों को रोकने से संचालन प्रभावित हो रहा है।
लखनऊ (जेएनएन)। रेलवे ट्रैक के मरम्मत की वजह से रेल मुख्यालय ने मुरादाबाद से चलने और गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों को बुधवार से 10 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है। इसी वजह से चोपन-सिंगरौली-कृष्णशिला रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभी ट्रेनें चोपन स्टेशन से संचालित हो रही थीं। इसके साथ ही कई स्थानों पर अब कोई यात्री गाड़ी नहीं रूकेगी। अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन मरम्मत के चलते ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ता है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
दोहरीकरण और विद्युतीकरण
दरअसल, चोपन-सिंगरौली-कृष्णशिला रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण और विद्युतीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा गत माह शक्तिपुंज एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने भी ट्रैक की खस्ताहालत को लेकर मुख्यालय स्तर तक चिंता बढ़ा दी थी। ऐसे में ट्रैक के मरम्मत के चलते अब चोपन से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को तीन अक्टूबर से 15 दिनों के लिए स्थगित किया गया है। क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों का संचालन 15 दिनों के लिए रोक दिया गया है। बताया कि गढ़वा-चोपन रेलखंड पर ट्रैक के मरम्मत सहित अन्य जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जिसको देखते हुए यह निर्णय संभवत: लिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू : मायावती
15 दिनों तक यात्री ट्रेन नहीं रुकेगी
3 अक्टूबर से 15 दिनों के लिए चोपन से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन स्थगित होने से जनपद के यात्रियों को काफी दिक्कतें आएंगी। आर्थिक तौर पर कमजोर यात्रियों के लिए ये ट्रेनें काफी किफायती साबित होती थीं। सबसे ज्यादा समस्या रेणुकापार के आदिवासी अंचल में सामने आएगी। चोपन से सिंगरौली के बीच फफराकुंड, सुखरा, मिर्चाधुरी, करैला रोड सहित आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों पर अगले 15 दिनों तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं रुकेगी। खासकर चोपन-कटनी और चोपन-शक्तिनगर पैसेंजर ही इन स्टेशनों पर रुकती रही है। जिससे ज्यादातर आदिवासी ओबरा, अनपरा, सिंगरौली एवं चोपन सहित जिला मुख्यालय तक जाते थे। इन आदिवासी यात्रियों के लिए फिलहाल एक पखवाड़े तक दिक्कतें सामने आएंगी। इसके अलावा इलाहाबाद जाने वाली पैसेंजर के न चलने से भी दिक्कतें होगी।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट फैसलाः यूपी में सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
51675 कटनी-चोपन पैसेंजर 3 अक्टूबर से
51676 चोपन-कटनी पैसेंजर 4 अक्टूबर से
51677 चोपन-शक्तिनगर पैसेंजर 4 अक्टूबर से
51678 शक्तिनगर-चोपन पैसेंजर 4 अक्टूबर से
53345 चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर 3 अक्टूबर से
53346 इलाहाबाद-चोपन पैसेंजर 3 अक्टूबर से
रेल लाइन की मरम्मत को बंद की गईं ट्रेनें
रेल मुख्यालय ने मुरादाबाद से चलने और गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों को बुधवार से 10 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है जबकि काठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन रामपुर तक चलेगी। इस दौरान मुरादाबाद, लखनऊ रेल मंडल के विभिन्न मार्गों पर रेल लाइन की मरम्मत की जाएगी। बता दें कि रेल लाइन मरम्मत करने के लिए 20 सितंबर से एक-एक सप्ताह के लिए अलग-अलग ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि रेल लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। जिससे ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ता है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
रेल लाइन की मरम्मत
उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुरादाबाद व लखनऊ रेल मंडल में लगातार रेल लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। उसके बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। इस लिए चार अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मुरादाबाद होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसमें रामनगर-मुरादाबाद 55308 पैसेंजर, मुरादाबाद-काशीपुर 55311 पैसेंजर, लखनऊ सहारनपुर 54251,54252 पैसेंजर, चन्दौसी ऋषिकेश 54463, 54464 पैसेंजर, मुरादाबाद-दिल्ली 54307, 54308 पैसेंजर निरस्त रहेगी। जबकि काठगोदाम-मुरादाबाद 55301-55302 पैसेंजर ट्रेन रामपुर तक ही रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन रामपुर-काठगोदाम के बीच चलती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।