गार्ड की हत्या से बढ़ा आक्रोश, घंटों विलंबित रहीं ट्रेनें
चोपन (सोनभद्र): झारखंड सीमा में बरवाडीह-हेहेगेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच माओवादियों द्वारा मालगाड़ी के
चोपन (सोनभद्र): झारखंड सीमा में बरवाडीह-हेहेगेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच माओवादियों द्वारा मालगाड़ी के गार्ड की हत्या किए जाने से उपजे आक्रोश के चलते कई ट्रेनें निर्धारित समय से पांच से छह घंटे विलंब से चलीं। इस घटना से रेलवे का गार्डों व ड्राइवरों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि धनबाद मंडल के बरवाडीह-हेहेगेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे मालगाड़ी के गार्ड पर माओवादियों ने हमला कर दिया। पत्थर और डंडे से प्रहार कर पतरातू निवासी गार्ड एमएल राम की हत्या कर दी गई। जिससे नाराज गार्डों व ड्राइवरों ने ट्रेन को जहां-तहां रोक दिया। इसी बीच जैसे ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धनबाद मंडल के प्रबंधक बीबी ¨सह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसकी वजह से शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अजमेर-संतरागढ़ी एक्सप्रेस, चुनार-बरवाडीह पैसेंजर अपने निर्धारित समय से लगभग पांच से छह घंटे विलंब से रवाना हुई। रेलवे सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।