निदेशक ने किया परियोजना का दौरा
...और पढ़ें

विंध्याचल : भारत के सबसे बड़े पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट के सीएचपी कंट्रोल रुम, सीटी 12ए एरिया तथा मेन प्लांट एसजी, टीजी कंट्रोल रुम का एनटीपीसी के निदेशक बी पी सिंह ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक सत्येन्द्र नाथ गांगुली व निदेशक बी पी सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल प्रमुख व महाप्रबंधक प्रभारी एस के राय को वीएसटीपीएस के तेजी से विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। श्री सिंह व श्री गांगुली के आगमन पर विंध्याचल परियोजना में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राय ने बताया कि वीएसटीपीएस की महत्वपूर्ण सफलता में बी पी सिंह का विशेष योगदान रहा है। एनटीपीसी रायपुर की प्रथम महिला सीमा गांगुली का अभिनंदन वीएसटीपीएस की प्रथम महिला व सुहासिनी संघ की अध्यक्ष रुपा राय ने किया। सीमा गांगुली ने विंध्याचल परियोजना के आशा किरण स्कूल, टायनी टाट्स स्कूल तथा बाल भवन इत्यादि की प्रगति का भी अवलोकन किया तथा प्रगति की प्रशंसा की। उन्होंने सीएचपी कंट्रोल रुम स्टेज 4 का उद्घाटन भी किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।