स्वच्छता अभियान को लेकर हर वर्ग ने हाथों में थामी झाडू
सीतापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान जनपद में जोर-शोर से चल रहा है ...और पढ़ें

सीतापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान जनपद में जोर-शोर से चल रहा है। इसके तहत समाज के हर वगरें द्वारा हाथों में झाडू थामकर सफाई की जा रही है। रविवार को नगर के सरायन नदी व अन्य स्थानों की सफाई की गई।
पूर्व गृह राज्य मंत्री ने सरायन सफाई कर चलाया अभियान
सीतापुर : श्रीहरि व्यायामशाला के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा लोकराम सेतु आलम नगर स्थित सरायन नदी का सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व गृह राज्यमंत्री रामलाल राही के नेतृत्व में सैकड़ो स्वंय सेवकों ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक किया।
सफाई अभियान के दौरान श्री राही ने कहा कि महात्मा गांधी, बाबा साहब अम्बेडकर के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी नदियों की स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया गया है। लेकिन इसे आगे बढ़ाते हुए श्रीहरि व्यायामशाला के बालक राम, गुलजारी, देवीदीन, बाबूलाल, आल्हा राठौर, छोटे पहलवान, सुरेश गुप्त, लव कुमार, श्रेष्ठ, रमेश निषाद, उमेश बाजपेयी, सुरेश कश्यप ने सरायन नदी की सफाई कर किया है। जिसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के तहत सांसद ने उठाई झाडू
महोली: धौरहरा लोक सभा से भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत झाडू लगा कर की।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होते हुए कोतवाली गेट तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की अलख जगाई। कोतवाली गेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता साकेत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। उसका प्रभाव पूरे देश में नजर आ रहा है। सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। हमें-आपकों स्वच्छता के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
अभी कई जगह स्वच्छता अभियान की दशा दयनीय
महोली : नगर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की दशा दयनीय है। जगह-जगह सड़कों के किनारे कूडे़ के ढ़ेर स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे है। नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध टेकेश्वर नाथ मंदिर रोड़ पर कई जगह कूड़े के ढ़ेर लगे है। इस संबंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डीएस वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही इन स्थानों से कूड़े के ढ़ेर को हटवाकर सफाई करवाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।