नारी संरक्षण गृह से फरार किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
महमूदाबाद, (सीतापुर): करीब बीस दिन पूर्व अल्पावास नारी संरक्षण गृह से फरार हुई किशोरी को रामपुर कलां थाना पुलिस ने आरोपी युवक के साथ रविवार की देर शाम बरामद कर लिया है।
रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम खलसापुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी को 25/26 अप्रैल की रात गांव का ही शंकर पुत्र राम किशुनबहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार किशोरी को एक जुलाई को कंदुनी चौराहे के पास से बरामद कर लिया, जबकि आरोपी भाग निकला था। पुलिस ने इसी दिन किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां उसे डाक्टरी परीक्षण कराने का आदेश हुआ। पुलिस ने शाम को न्यायालय के निर्देशानुसार किशोरी को अल्पावास नारी संरक्षण गृह में दाखिल करवा दिया। दो जुलाई को पुलिस ने किशोरी को मेडिकल करवाया और रिर्पोट न मिलने के कारण शाम को फिर वहीं दाखिल करवा दिया।
पुलिस के मुताबिक चार जुलाई को किशोरी का न्यायालय में बयान होना था। पुलिस के मुताबिक किशोरी 3/4 जुलाई की रात अल्पावास नारी संरक्षण गृह की छत से कूदकर आरोपी के साथ फरार हो गई। रविवार की शाम थानाध्यक्ष रामपुर कला उमेश बहादुर सिंह, एसआई सुरेश बहादुर सिंह ने मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर खम्हरिया-कैमा मार्ग स्थित बाबुआपुर गैस गोदाम के पास से आरोपी शंकर को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।