सीतापुर में खत भेजकर मांगा दहेज, दी तीन तलाक की धमकी
मायके में रह रही विवाहिता को शौहर ने डाक से खत भेजकर 20 हजार रुपये व गहने न लेकर आने पर तलाक की धमकी दे डाली। शौहर ने खत में तीन बार तलाक भी लिखा है।
सीतापुर (जेएनएन)। दहेज में 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता पर जुल्म ढाए। पिटाई के बाद दहेज लोभियों ने उसे घर से निकाल दिया। मायके में रह रही विवाहिता को शौहर ने डाक से खत भेजकर 20 हजार रुपये व गहने न लेकर आने पर तलाक की धमकी दे डाली। शौहर ने खत में तीन बार तलाक भी लिखा है। खत मिलने के बाद घबराई विवाहिता ने एएसपी से मिलकर इंसाफ मांगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पीडि़ता ने पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी पुत्तन ने अपनी पुत्री शमीम बानो (26) का निकाह शाहजहांपुर के बंडा कस्बे के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी अबरार अहमद पुत्र हमीदुल्ला के साथ तीन साल पहले किया था। निकाह के बाद अबरार व उसके परिवारीजन दहेज में 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करने लगे। आरोप है कि शमीम बानो की अक्सर पिटाई करने वाले ससुरालीजनों ने एक साल पहले बुरी तरह से पीटा था। इसकी जानकारी पाकर शमीम के भाई शब्बन अन्य लोगों के साथ बहन की ससुराल पहुंचे तो इन लोगों से भी मारपीट की गई।
मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों में सुलह करा दी। 31 मार्च को शमीम बानो की पिटाई करके ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद शमीम बानो अपने भाई के घर रहने लगी। 30 अप्रैल को शमीम बानो को शौहर अबरार का लिखा हुआ खत डाक से मिला, जिसमें 20 हजार रुपये व गहने लेकर आने की हिदायत दी गई। ऐसा न करने पर खत में लिखकर तीन बार तलाक देने की धमकी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।