सीतापुर में पशु तस्करों ने दारोगा को मारी गोली, गंभीर
दारोगा सूर्यमणि यादव को कल देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। वाहन में पशु लदे थे, पशु तस्कर दारोगा को गोली मारने के बाद पिक अप वैन ...और पढ़ें

सीतापुर (जेएनएन)। लखीमपुर खीरी जिले के के मैगलगंज थाने में तैनात दारोगा सूर्यमणि यादव को कल देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। वाहन में पशु लदे थे, पशु तस्कर दारोगा को गोली मारने के बाद पिक अप वैन सहित भागने में सफल रहे, जबकि घायल दारोगा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लखीमपुी खीरी जिले की मैगलगंज चौकी में तैनात दारोगा कल दे रात लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर दारोगा एसएस यादव चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भैस चोरी कर भाग रहे पिक अप सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी और पिकअप लेकर भाग निकले। दारोगा को गोली मारने की सूचना पर एसपी सीतापुर मृगेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल लिया।
दारोगा एसएम यादव को गोली सीने में लगी है। एसपी सीतापुर मृगेंद्र सिंह के साथ सीओ मितौली एलडी भारती, सीओ सिटी सीतापुर योगेंद्र सिंह जिला अस्पताल में बराबर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हैं। इसके साथ लखीमपुर खीरी के एसपी चिनप्पा ने भी उनके स्वास्थ्य का हाल लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।