Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर पनपता रहा पुलिस के खिलाफ आक्रोश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 12:55 AM (IST)

    सीतापुर : सोमवार का दिन नगर के लिए काला दिवस साबित हुआ। पहली बार पुलिस व भीड़ के टकराव से नगर के इतिह ...और पढ़ें

    Hero Image

    सीतापुर : सोमवार का दिन नगर के लिए काला दिवस साबित हुआ। पहली बार पुलिस व भीड़ के टकराव से नगर के इतिहास में बवाल का दाग लग गया। जीनत की मौत से आक्रोशित भीड़ पुलिस से सीधा मोर्चा लेने के मूड में थी।दिनभर ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जैसे-जैसे पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, हालत और बेकाबू होते जा रहे थे। सोमवार तड़के कोतवाली परिसर में युवती का शव लटके होने की सूचना ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ा दिए। अधिकारियों का काफिला महमूदाबाद पहुंच गया। युवती की शिनाख्त होते ही लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा। पुलिस अधिकारियों ने जीनत के परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में भीड़ कोतवाली पहुंच गई। भीड़ के पुलिस के खिलाफ हमलावर होने से आइजी जकी अहमद, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एसपी राजेश कृष्ण समेत तमाम अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को कोतवाली में शरण लेनी पड़ी। एक बारगी पुलिस पर हमला करने के लिए भीड़ कोतवाली में घुसने लगी, लिहाजा आइजी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और पुलिस कर्मियों को भीड़ को खदेड़ने के आदेश दिए। कोतवाली के सामने से भीड़ को खदेड़ दिया तो बस स्टैंड की ओर से कोतवाली पर पथराव शुरू कर दिया। नगर में जगह-जगह शाम तक रुक-रुक कर भीड़ एकत्र होती रही। लिहाजा प्रशासन को नगर में एनाउंसमेंट कराना पड़ा। अन्य अधिकारियों के अलावा आइजी भी मौके पर डटे रहे। आइजी ने कस्बे में भ्रमण कर प्रदर्शनकारियों को चेताया।

    नगर में मची रही भगदड़

    कोतवाली से लेकर बिसवां तिराहे समेत नगर में भगदड़ मची रही। पुलिस की टीमें भ्रमण कर प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए प्रयास करती रही। कई बार तो पुलिस भी प्रदर्शनकारियों से घिर गई थी।

    ये भी हुए घायल

    महमूदाबाद : पथराव से एसपी, एडीएम, एसडीएम के अलावा एसपी के पेशकार इंस्पेक्टर अशोक पांडेय, सिधौली कोतवाल रवींद्रनाथ राय, दरोगा प्रताप ¨सह, संतोष यादव, सूर्यबली पांडेय, एचसीपी देवेंद्र ¨सह, शिवमूर्ति ¨सह, सिपाही कृष्णपाल ¨सह, देव कुमार ¨सह, विश्राम प्रसाद, नलिन प्रसाद, अर¨वद कुमार, जय नरायन शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से मकबूल, महबूब, रफीक,रजिया पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए।