Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली में युवती की मौत पर बवाल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 12:53 AM (IST)

    महमूदाबाद (सीतापुर) : महमूदाबाद कोतवाली परिसर में युवती की मौत होने से बवाल हो गया। घटना से गुस्साई ...और पढ़ें

    Hero Image

    महमूदाबाद (सीतापुर) : महमूदाबाद कोतवाली परिसर में युवती की मौत होने से बवाल हो गया। घटना से गुस्साई भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस जीप को फूंक डाला। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को भी फाय¨रग व आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस व भीड़ के टकराव में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मृत्यु हो गई, जबकि एसपी राजेश कृष्ण, एडीएम एसके दीक्षित, एसडीएम महमूदाबाद एके ¨सह समेत दस पुलिस कर्मी व करीब डेढ़ दर्जन अन्य लोग चोटिल हो गए। हालत काबू में करने के लिए आइजी जकी अहमद सहित वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में डेरा डाल दिया है, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है व घटना की मजिस्ट्रीयल जांच एडीएम को सौपी है। एसपी ने एसआइ सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के पाल्हापुर रामपुर मथुरा निवासी चीनी मिल के चौकीदार अमर ¨सह को सोमवार तड़के चार बजे एक 18 वर्षीय युवती लावारिस अवस्था में मिली, जिसे नूरपुर के निकट पिकेट ड्यूटी कर रहे सिपाहियों को सौंप दिया था। युवती द्वारा अपना पता स्पष्ट न बता पाने पर सिपाही उसे कोतवाली महमूदाबाद ले आए। पुलिस के मुताबिक युवती सुबह करीब पांच बजे कोतवाली परिसर स्थित शौचालय में शौच के लिए गई। काफी देर तक उसके बाहर न निकलने पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, नहीं खुलने पर उसे खोला गया। अंदर युवती का शव दुपट्टे से फांसी पर लटकता मिला। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। नगरवासियों व परिजनों के आने पर युवती की शिनाख्त जीनत (18) पुत्री मकबूल के रूप में हुई। वह रविवार की रात से लापता थी। उसके पिता बीएसएनएल में कर्मचारी हैं। आरोप है कि परिजन उसे खोजते हुए कोतवाली गए थे, लेकिन पहले पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। इसी वजह से लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले ही जा रही थी कि घटना से आक्रोशित भीड़ ने बाहर उसे घेर लिया और भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कई राउंड फाय¨रग कर आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठी चार्ज भी की। इस दौरान गोली लगने से मो. नदीम (30) पुत्र सलीम निवासी पांडेयहाता की मौत हो गई जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और उसने बिसवां तिराहे के निकट अटरिया थाने की जीप को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी राजेश कृष्ण ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले एसआइ र¨वद्र तिवारी, मुंशी अशोक वर्मा, आरक्षी ब्रह्मदेव चौधरी व कन्हैया लाल ओझा को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर रघुवीर ¨सह के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी चल रही है। कोतवाल रघुवीर ¨सह की तहरीर पर एक दर्जन नामजद व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। दूसरे पक्ष की कोई तहरीर अभी नहीं आई है।

    हैं¨गग से हुई युवती की मौत

    डीएम के निर्देश पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार, डॉ. असलाउद्दीन व डॉ. जुबेरिया के पैनल ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में प्रथम ²ष्ट्या दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी जांच के लिए स्लाइड बनाकर प्रयोगशाला भेजी गयी है। मौत का कारण चिकित्सकों ने हैं¨गग बताया है। इसके अलावा बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। देर शाम पौने आठ बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ, जो रात पौने 9 बजे तक चलता रहा।