Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अभियान चला मुक्त कराए बाल श्रमिक

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 11:19 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर : पुलिस प्रशासन भी अब बाल श्रम कानून का पालन कराने के लिए मुस्तैद हो गया। ऊपर से आए फर

    सिद्धार्थनगर : पुलिस प्रशासन भी अब बाल श्रम कानून का पालन कराने के लिए मुस्तैद हो गया। ऊपर से आए फरमान के क्रम कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अभियान चला दो बाल श्रमिक को मुक्त करा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सुपुर्दगी के समय उसने परिजनों को हिदायत दी कि यदि किसी भी नाबालिग को मजदूरी पर लगाया तो इसके लिए दुकानदारों केसाथ परिजन भी दंड के भागीदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली का प्रभार देख रहे एसएसआई आर के यादव द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर स्थित चाय - पान व खाना के होटलों की सघन जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्हें रोडवेज के सामने व दक्षिणी गेट स्थित सांई होटल व यादव चाय वाले की दुकान पर काम करते 12 वर्षीय दो बच्चे मिल गए। दोनों से उन्होंने पूछताछ की और उन्हें कोतवाली ले आए। सांई होटल से मिले बच्चे ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र कतारु उर्फ हरिराम निवासी कोतवाली के ग्राम गोनहा ताल बताया तथा यादव चाय वाले के होटल से मिले लड़के ने कुंदन पुत्र विष्णु गोल्हौरा थाना के ग्राम दुफेड़िया बताया। दोनों के परिजनों को संदेशा दिलवा बुलाया गया तथा हिदायत देते हुए उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।