Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्था के मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Sep 2014 10:18 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर : नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आस्था के मंदिर में मत्था टेककर स्वयं के साथ सर्व मंगल की कामना की।

    नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मुख्यालय स्थित सिहेंश्वरी देवी मंदिर में प्रात: 5 बजे से ही भक्तों की लाइनें लगी रही। जिले के अन्य देवी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। ऐतिहासिक मंदिर पल्टादेवी मंदिर पल्टादेवी, योगमाया मंदिर जोगिया, शहर स्थित हनुमान गढ़ी में स्थापित दुर्गा मंदिर में भी पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रही। सुबह से सांय 5 बजे तक मंदिरों में भक्ति दर्शन एवं पूजा पाठ करते दिखे। जिले के अधिकांश लोग जम्मू कश्मीर में मां वैष्णों देवी व मिर्जापुर के विध्यवासिनी देवी, लेहड़ा देवी व तरकुलहां देवी के दर्शन के लिए परिवार एवं साथियों के साथ मत्था टेकने के लिए कूच कर दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोहरतगढ़ कार्यालय के मुताबिक नवरात्र प्रारंभ होते ही मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के साथ शक्ति उपासना शुरू हो गई है। पंडालों को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता दिन-रात एक दिये हैं। पंडालों में द्वितीया एवं पंचमी तक सभी मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा कर शक्ति मां भगवती का रूप दे दिया जायेगा। दशमी तिथि वृहस्पतिवार को पड़ने के कारण इस बार नवरात्र आठ दिन का ही है। कलाकार धर्मेन्द्र ने बताया कि लगभग 60 मूर्ति को बनाया जा चुका है। अधिकतम मूर्ति का मूल्य 20 हजार रखा है।