नाबालिग बालिका भगाई
सिद्धार्थनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पतिला में एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर में बालिका के पिता ने आरोप लगाया कि जनकौरा निवासी एक युवक समेत पांच अन्य उसकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गये। पिता ने पुलिस से बेटी को बरामद करने के साथ आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष रवि राय ने बताया बालिका के पिता की तहरीर पर धारा 363, 366 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।