ट्रेन से उतारी 12 कुंतल सुपारी
सिद्धार्थनगर: बढ़नी-गोंडा लूप लाइन की ट्रेन से यात्रियों को लाभ भले न पहुंचे, तस्कर उसका जमकर फायदा उठा रहे। इसका खुलासा शनिवार को हुआ। सुबह 6.30 बजे कस्टम मोबाइल टीम 52269 नम्बर की सवारी गाड़ी से त्रिलोकपुर स्टेशन 12 कुंतल अवैध सुपारी उतारी।
जानकारी के मुताबिक कस्टम टीम को मुखबिर से खबर मिली कि ट्रेन में अवैध डली लदकर बाहर जा रही है। सूचना पर उन्होंने बढ़नी में छापा मारा, मगर तस्करों ने भीतर से ट्रेन का दरवाजा बंद कर रखा था। इससे वह भीतर दाखिल नहीं हो सके, लेकिन टीम को त्रिलोकपुर स्टेशन पर सफलता मिल गई। त्रिलोकपुर स्टेशन के नजदीक पहुंचते ही तस्करों ने सुपारी से भरे बोरे को गाड़ी से नीचे फेंकना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गये। इस छापामारी में कस्टम मोबाइल टीम के हाथ 12 बोरे में रखे 5 कुंतल नेपाली सुपारी अनुमानित मूल्य 60 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त किया। छापामारी टीम का नेतृत्व प्रभारी अधीक्षक नंदेश्वर सिंह ने किया तथा हमराही सिपाहियों में विमलेश सिंह, नन्हे लाल यादव, भरत मौर्या, लक्ष्मण मौर्या, रामलाल सैनी मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।